logo

नहीं बढ़ेगी टोल टैक्स की दर, राजमार्ग प्राधिकार ने इस वजह से फैसला वापस लिया 

tol_tax1.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर लगने वाले टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी के निर्णय को वापस ले लिया गया है। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने आज से ही टोल टैक्स बढ़ाने की घोषणा की थी। अब इस निर्णय को स्थगित कर दिया गया है। प्राधिकार ने बताया है कि ऐसा लोकसभा चुनाव के कारण लागू आचार संहिता के कारण किया गया है। पहले खबर थी रविवार रात या सोमवार से टोल टैक्स की दरों में वृद्धि हो जायेगी। लेकिन अब पहले की निर्धारित दरों पर ही टोल प्लाजा पर टैक्स वसूले जायेंगे। 

टोल टैक्स में 2.6 फीसद तक वृद्धि की गयी थी

बता दें कि 27 मार्च को केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्रालय की ओर से टोल टैक्स की दरों में 2.6 फीसद तक वृद्धि का फैसला किया गया था। अलग-अलग स्थानों पर ये दर अलग-अलग बताई गयी थी। मंत्रालय की ओर से संकेत दिया गया था कि टोल टैक्स में 5 रुपये से लेकर 20 रुपये तक की बढ़ोत्तरी होगी। बता दें कि झारखंड में 16 टोल टैक्स सेंटर हैं। टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी सभी प्रकार के वाहनों यथा ट्रक, कार, जीप, वैन, ट्रेलर समेत अन्य वाहनों के लिए की गयी थी।  

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - Toll TaxrateNHAINational Highway Authority